सहारनपुर, मई 19 -- देवबंद। देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव साधारणपुर में रविवार को कुत्ते को डंडा मारने को लेकर हुए जातीय संघर्ष के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दस नामजद समेत 35 लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण गांव में पुलिस बल तैनात है। वहीं, आजाद समाज पार्टी ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। गांव साधारणपुर में रविवार के दिन कुत्ते को डंडा मारने को लेकर दलितों और ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच रविवार को संघर्ष हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डंडों और पत्थरबाजी में एक महिला समेत 9 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से दो घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया था। गांव में सोमवार को भी जातीय संघर्ष के क...