वाराणसी, जुलाई 18 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जातीय वैमनस्यता फैलाने वालों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखें और उनसे सख्ती से निपटें। सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अराजकता फैलाने वाले और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजकतत्वों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस बीट को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। योगी ने कहा कि 'छांगुर जैसे मामलों में कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वार्ता कर धर्मस्थलों को स्थानांतरित कराएं निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान योगी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण की जद में...