लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सरकार ने पुलिस रिकॉड्र्स और सार्वजनिक स्थलों से जाति के उल्लेख पर रोक लगा दी है, जिसका भाजपा एमएलसी एवं डा. अम्बेडकर महासभा अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने स्वागत किया है। डॉ. निर्मल ने राज्य में जातीय रैलियों पर लगाए गए प्रतिबंध का स्वागत किया है। उनका कहना है कि योगी सरकार द्वारा जातीय आधारित राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के इस फैसले से सामाजिक सौहार्द्र बढ़ेगा। इससे जाति के आधार पर भेदभाव और नफरत पर विराम लगेगा और समाज में लोग आपसी सौहाद्र्र व भाईचारा बनाकर रहेंगे। डॉ. निर्मल ने बताया कि जातियों के आधार पर बनाई गई एकता, राष्ट्रीय एकता और लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। इसका कतिपय राजनीतिक दल जातीय गो...