हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जमुनी लाल महाविद्यालय हाजीपुर में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के संदर्भ में 'मतदान व्यवहार' की उभरती प्रवृत्तियों का विश्लेषण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वीरेन्द्र कुमार ने की। मौके पर मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष , लोक प्रशासन विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना प्रो. (डॉ.) राकेश रंजन उपस्थित थे l सर्वप्रथम संस्थापक जमुनी लाल राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। डॉ रजनीश कुमार के संयोजन में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं विश्वविद्यालय कुलगीत से किया गया। स्वागत और सम्मान प्राचार्य ने अंगवस्त्र प्रदान कर और प्रो प्रीति कुमारी ने पौधा देकर किया। विषय प्रवेश विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग डॉ रजनीश कुमार ने कराया। उन्होंने वैशाली को ...