रामगढ़, मई 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से जातीय जनगणना कराए जाने संबंधी निर्णय का स्वागत आजसू पार्टी के रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश महतो ने की। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना ऐतिहासिक साबित होगी। जातिगत जनगणना मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी सदैव मुखर होकर जातिगत जनगणना की पक्षधर रही है। आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित पार्टी के विभिन्न इकाइयों ने विभिन्न मंचो से लागातार जातीय जनगणना की मांग करती रही है। अब जब केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराए जाने का निर्णय लिया है तो निश्चित रूप से सामाजिक -आर्थिक स्थिति को समझना, नीति-निर्धारण और सामाजिक असमानताओं को दूर करना सरल होगा। उन्होंने कहा कि...