लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर के भागीदारी भवन में श्रीवास समाज के बुद्धिजीवी राष्ट्रीय महासम्मेलन में संयोजक डॉ. गौरव नंद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के महान कार्यों और प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा। पहले राजनीतिक दलों ने अति पिछड़े वोट लेने के लिए उन लोगों को सिर्फ बातों में उलझाकर रखा। अब यह पहला मौका जब भाजपा सरकार पिछड़े को उनका अधिकार देने के लिए ठोस कदम उठा रही है, जातीय जनगणना कराना इसका उदाहरण है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव मौर्या नहीं पहुंचे, लेकिन उनके संदेश को पढ़ा गया। विशिष्ट अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह, स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण रहे। सम्मेलन के संयोजक एवं मैनपुरी विधानसभा के प्रत्याशी रहे डॉ. गौरव नंद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे जननेता को प...