पटना, मई 2 -- प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा है कि मोदी सरकार ने देश में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इससे देश के हर वर्ग का विकास होगा। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि इस मसले पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित अन्य विपक्षी नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष की राजनीतिक दुकानदारी पीएम ने बंद कर दी। कांग्रेस ने 2011 में जातीय जनगणना कराकर उसका डेटा सार्वजनिक नहीं किया। वही कांग्रेस आज जातीय गणना का श्रेय लूटने की कोशिश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...