फतेहपुर, मई 5 -- फतेहपुर। प्रधानमंत्री द्वारा जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद ओबीसी समाज में खुशी दिखाई दे रही है। ओबीसी समाज ने इसे एक साहसिक निर्णय बताते हुए ओबीसी समाज को पहचान व उनका अधिकार दिलाने का बड़ा अवसर मिलने की बात कही है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने पार्टी कार्यालय में होने वाली पत्रकार वार्ता में कहा कि पीएम ने जिस साहस से जातीय जनगणना कराये जाने का फैसला लिया है। उसने देश की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने का काम किया है। जातीय जनगणना कराने से अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों की पहचान होगी। साथ ही जनसंख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकार पाने का भी अवसर मिलेगा। कहा कि जातीय जनगणना 94 साल के लंबे अन्तराल में नहीं हो सकी। कहा कि कांग्रेस व गैर भाजपा दलो की सरकारों ने जातीय जनगणना कराने का साहस नहीं ...