लखीसराय, मई 5 -- चानन। निज संवाददाता जातीय जनगणना से आर्थिक विकास संभव है, क्योंकि इससे सरकार को विभिन्न सामाजिक समूहों की आर्थिक स्थिति का बेहतर आकलन करने में मदद मिलती है। इससे सरकार कल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू कर सकती है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेष प्रवक्ता सह पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने गोपालपुर गांव स्थित मुखिया प्रभा देवी के आवास पर खास बातचीत के क्रम में कहें। वे षनिवार को कंुदर, गोपालपुर, मननपुर बाजार सहित आधा दर्जन गांव भ्रमण कर कई निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिए। पूर्व विधायक ने कहा कि 94 साल बाद जातीय जनगणना की मंजूरी पी.एम नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया। प्रधानमंत्री के अभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देष व समाज का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। सभी जातियों का विकास कैसे हो, पी.एम मोदी इस बात की चिंता करत...