लोहरदगा, मई 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। आजसू पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने का निर्णय का स्वागत किया है। लोहरदगा में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में आजसे नेताओे ने कहा कि जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए एतिहासिक कदम है। केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा आजसू पार्टी जाति जनगणना करने को लेकर हमेशा से वकालत करती आई है। झारखंड में जाति जनगणना करने को लेकर पार्टी मुख्यमंत्री घेराव राज्यपाल से मिलकर मेमोरेंडम देना आदि सड़क से लेकर संसद तक मांग कर चुकी है। हमारे महाधिवेशन में भी इस मुद्दे पर कई बार जातीय जनगणना के पक्ष में अध्यादेश लाया गया था। जातीय जनगणना से सामाजिक रूप से देश के जातियों को जानने का अवसर प्राप्त होगा और उसी के हिसाब से उनके लिए नीति निर्धारित की जा सकती है। यह दूरदर्शी और भविष्य के भारत निर्माण का सोच वाली नीति...