पटना, अप्रैल 30 -- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मोदी सरकार द्वारा जातीय जनगणना को कैबिनेट कमेटी ऑफ राजनीतिक अफेयर्स की मंजूरी दिये जाने को ऐतिहासिक बताया है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ जातीय जनगणना को लेकर अब तक राजनीति करता रहा है, लेकिन मोदी सरकार हर फैसला लोगों की बेहतरी को ध्यान में रखकर करती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकारों ने आज तक जाति जनगणना का विरोध किया है। आजादी के बाद की सभी जनगणनाओं में जातियों की गणना नहीं की गयी। पिछली सरकारों ने अपने निजी स्वार्थ और अपनी सत्ता को बचाने के लिए जाति से जुड़ी संवेदनाओं का गलत उपयोग किया। कितने ही वर्षों तक ध्रुवीकरण और तुष्टीकरण से समाज में अलगाव का जहर मिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक गणना का निर्णय लिया है उससे ध्रुवीकरण नहीं, बल्...