मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। ब्रह्मर्षि परिषद बिहार की मुजफ्फरपुर इकाई ने जातीय जनगणना में भूमिहार ब्राह्मण को शामिल करने की मांग डीएम से की है। इस संबंध में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष उदयशंकर प्रसाद सिंह ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि बिहार में जातीय सर्वेक्षण में भूमिहार ब्राह्मण जाति का नाम हट गया है। भूमिहार ब्राह्मण सनातन काल से है। जमीन के खतियान में भी जाति में भूमिहार ब्राह्मण ही लिखा जाता है। उन्होंने आग्रह किया है कि देश में होने वाली जाति जनगणना में भूमिहार-ब्राह्मण को शामिल किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...