रामपुर, मई 7 -- शाहबाद। सोमवार देर शाम शाहबाद में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमिल शर्मा उर्फ निक्कू पंडित ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आवाज पर झुककर ही भजपा जातीय जनगणना को तैयार हुई है। यह सामाजिक न्याय की दिशा में अहम कदम साबित होगा। सभी जाति के लोगों को सरकारी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर पूरा विपक्ष सरकार के साथ कदम मिलाकर खड़ा है। सरकार को जल्द इसका बदला लेना चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नुसरत बेग, शारिब खान, साहिर खान, शावेज खां, जफर अली गुड्डू, शप्पू अंसारी, रहीस, शाजमान आर्यन, दीपक भारद्वाज, हाजी सलीम हुरैशी, फिरोज मलिक, यूनुस अली, आरिफ अली, साजिद खां, ओंकार सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...