लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के नया बाजार कुशवाहा मार्केट स्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यालय से जमुई मोड़ तक शनिवार को देश में जातीय जनगणना के पीएम नरेंद्र मोदी के घोषणा के समर्थन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने आभार यात्रा निकाला। जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा के अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव राजकुमार कुशवाहा के संचालन में आभार यात्रा के दौरान पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता ने एनडीए सरकार, नरेंद्र मोदी एवं उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में नारा लगाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट का फैसला 2025 में होने वाली जनगणना में सभी जातियों के डाटा जुटाने की दिशा में एक बहुत बड़ा बदलाव है। यह फैसला सामाजिक एवं आर्थिक नीतियों को और प्रभावी बनाने के लिए लिया गया है। विशेष रूप से उन समुदायों के लिए है जो शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ...