सीवान, मई 4 -- सीवान। शहर के गोपालगंज मोड़ से जेपी चौक तक शनिवार को जातीय जनगणना की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व धन्यवाद यात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष अब्दुल रिजवान ने बताया कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी ने वाल्मीकिनगर में बिते दिनों राजनीतिक मंथन शिविर का आयोजन किया था। इसमें 14 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ई. स्मृति कुमुद, प्रदेश सचिव अभिषेक रंजन, जिला प्रवक्ता अधिवक्ता कुमार राजीव रंजन, महासचिव उदय कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. के कुमार, जमादार सिंह, हाजी अख्तर अली, बिट्टू सिंह, सुभाष कुमार, नुरूल होदा, ईरशाद, अफर अहमद, किशोर सिंह, सुमित यादव, इनफान, पिन्टू यादव आदि शामिल थे।...