लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता केंद्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले को लेकर भाजपा अब प्रदेश में माहौल बनाएगी। पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने के साथ ही लोगों को इसके लाभ भी बताएगी। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा द्वारा सहकारिता भवन में जातीय जनगणना पर संगोष्ठी आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम के संयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी रामचंद्र प्रधान हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता भवन में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण होंगे। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री नरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहेंगे। प्रधान ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया जातीय जनगणना का यह ऐतिहासिक फैसला कैसे वंच...