उन्नाव, मई 3 -- उन्नाव। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में धन्यवाद जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस जिला कांग्रेस कमेटी से चलकर कचहरी स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुआ। जिला अध्यक्ष तथा शहर अध्यक्ष ने बाबा साहब को माल्यार्पण कर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रयासों की जातीय जनगणना मामले की जीत बताया। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इस जनपद के लोग तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। शहर अध्यक्ष फैज फारुकी ने कहा की हमेशा सच्चाई की जीत होती है कांग्रेस पार्टी तथा हमारे नेता राहुल गांधी ने सच्चाई के साथ जातीय जनगणना कराई जाने की पुरजोर मांग की उसी का परिणाम है कि आज सरकार को बाध्य होना पड़ा। इस दौरान चंद्र ...