जौनपुर, मई 8 -- जौनपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद कार्यालय नईगंज में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयास एवं पीडीए की एकजुटता ने सामंती सरकार को जातीय जनगणना कराने के लिए विवश कर दिया। उन्होने पीडीए समाज को ज़मीनी स्तर पर जोड़ने के लिए जनपंचायत कार्यक्रम अनवरत जारी रखने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने काटने एवं संशोधन के लिए बूथ स्तर पर सत्यापन कराएं। बैठक में सपा के जौनपुर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा के जन्मदिन पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। जिला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल को रेलवे का सलाहकार तथा वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे को ब्राह्मण महासभा...