दुमका, मई 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा, दुमका जिला इकाई की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जातीय जनगणना के विरोध में निर्णय लिया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवा बास्की ने बताया कि केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार 9 मई को दुमका समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने घोषणा की है कि जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं होता, तब तक पार्टी झारखंड में जाति जनगणना नहीं होने देगी। झामुमो के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे इस धरना-प्रदर्शन में शामिल हों और अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि झामुमो की मांग में सरना धर्म कोड को लागू करना जाति जनगणना को तब तक नहीं होने देना जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं होता। बैठक में मुख्य रूप से, झा...