नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने अब आरक्षण की 50 फीसदी सीमा खत्म करने की मांग शुरू कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने निजी शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण लागू करने की भी मांग दोहराई है। जातीय जनगणना के मुद्दे पर शुक्रवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति ने भी प्रस्ताव पारित कर आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को खत्म करने की मांग की थी। पार्टी का कहना है कि जातीय जनगणना पहला कदम है। इसके बाद कई निर्णय लिए जाने हैं। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अनिल जयहिंद ने कहा कि यूपीए सरकार ने संविधान में 93वां संशोधन किया था। इसमें अनुच्छेद 15(5) के तहत दलितों, आदिवासियों और समाज के सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए शिक्षण संस्थानों में आरक्षण क...