छपरा, मई 2 -- छपरा, एक संवाददाता। केंद्र सरकार का जातीय जनगणना का फैसला ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। पूर्व सांसद व जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के इस निर्णय से देश के विकास को गति का अवसर मिलेगा। आर्थिक, शिक्षा, सामाजिक स्थितियों का वस्तु स्थिति का भी इससे पता चलेगा। सरकार सबका साथ सबका विकास पर विश्वास रखती है। इस फैसले से सबका काम करने में सरकार को आसानी व सुविधा होगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने स्थापना काल से ही जातिय जनगणना का विरोध करती आई है । सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू ने जातीय जनगणना का विरोध...