लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सुभासपा अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जातीय जनगणना कराने के फैसले को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रविवार को कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जमीन खिसक गई है। दोनों नेता भीतर से हिल गए हैं और उन्हें पिछड़ा और दलित वोट बैंक छिटकने का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना के ऐलान होने के बाद से अखिलेश यादव और राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी दलों में श्रेय लेने की होड़ तो मची हुई है जबकि देश के पिछड़े, दलित, वंचित जानते है कि उन्हें वास्तव में सामाजिक न्याय दिलाने के लिए कोई लड़ा है तो उसका नाम ओम प्रकाश राजभर और नरेंद्र मोदी है। उन्होंने कहा सुभासपा वर्षों से जातीय जनगणना करान...