बलरामपुर, मई 3 -- बलरामपुर, संवाददाता। पीएम मोदी के जातीय जनगणना के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर भाजपाइयों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। शनिवार को तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जातीय जनगणना का फैसला भारत की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने कदम है। जातीय जनगणना से भारत के अन्य पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी संख्या की पहचान होगी। साथ ही संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकारों को पाने का अवसर मिलेगा। इस फैसले से ओवीसी समाज के लोगों को शिक्षा, अर्थ व्यवस्था एवं राजनीति में भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के फैसले का श्रेय राहुल...