सासाराम, मई 3 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड ने जातीय जनगणना को लेकर शनिवार को हर्ष मार्च निकाला। युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल के नेतृत्व में हर्ष मार्च निकाला गया। मार्च सासाराम के प्रभाकर रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य भागों से होते हुए सासाराम समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल तक पहुंच कर संपन्न हुई। मार्च का उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में जातीय जनगणना करने के लिए धन्यवाद देना था। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में जातीय जनगणना करना एक ऐतिहासिक कम है। इससे समाज के वंचित जातियों को समाज की मुख्य धारा में आने में सहयोग मिलेगा तथा उनका समुचित और सर्वांगीण विकास होगा। महिला प्रक...