रामपुर, मई 3 -- जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से धन्यवाद पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निरंतर संघर्ष एवं प्रभावशाली नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना की घोषणा किए जाने पर उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित की गई। पदयात्रा का शुभारंभ दोपहर तीन बजे किला रामपुर परिसर से हुआ। जो मिस्टन गंज, अनाज मंडी, राजद्वारा होते हुए गांधी समाधि तक पहुंची। इस पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, जनपक्षीय नेता और सामाजिक न्याय के पक्षधर नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे गगनभेदी नारों के साथ जनसरोकारों की आवाज बुलंद की। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से एक बधाई संदेश जारी करते हुए कहा कि राहुल ...