पटना, मई 2 -- जातीय जनगणना के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद बिहार समेत देश भर में सियासी पारा हाई है। हालांकि, यह एक रेयर केस है जब सरकार के फैसले पर विपक्ष भी जश्न मना रहा है। क्रेडिट लूटने की होड़ में बयानबाजी और पोस्टर वार के बीच कांग्रेस पार्टी ने इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाकर इस बिहार विधानसभा चुनाव और पहलगाम की आतंकी घटना से जोड़ दिया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि बीजेपी ने अपने फायदे के लिए जातीय जनगणना कराना स्वीकार किया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लंबे समय से देश भर में जातीय जनगणना की मांग करते आ रहे हैं। यह देश के सभी वर्गों के विकास के लिए जरूरी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी। लेकिन जब पूरा देश पहलगाम की घटना पर...