गोपालगंज, मई 3 -- जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का होगा दूरगामी परिणाम सामाजिक न्याय, समान अवसर व समावेशी विकास की मांग करनेवालों की उम्मीदों को मिलेगा नया आधार गोपालगंज, विधि संवाददाता। केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में जनगणना के साथ ही जातीय जनगणना कराने की घोषणा किए जाने का गोपालगंज के वकीलों ने स्वागत किया है। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का दूरगामी परिणाम होगा। यह लंबे समय से सामाजिक न्याय, समान अवसर और समावेशी विकास की मांग कर रहे करोड़ों लोगों की उम्मीदों को नया आधार देगा।संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विमलेंदु कुमार द्विवेदी ने कहा कि जातीय जनगणना से देश को सही सामाजिक-सांख्यिकीय आंकड़े प्राप्त होंगे। जिनके आधार पर नीति निर्माण, योजना...