रांची, मई 2 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पोस्ट किया है। मुख्यमंत्री हेमंत ने लिखा है कि देर से आए पर आना पड़ा। सीएम ने 26 सितंबर 2021 को जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से झारखंड के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात का भी अल्लेख किया है। ज्ञात हो कि जातीय जनगणना को लेकर सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के सभी विपक्षी नेता गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे। हेमंत लगातार जातीय जनगणना की वकालत करते आए हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल दल केंद्र के निर्णय को बड़ी जीत बता रहे हैं। सत्तासीन झामुमो ने जनगणना में जातीय जनगणना को रखना एक स्वागत योग्य कदम बताया है। वरिष्ठ झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब केंद्र स...