बोकारो, मई 5 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सामाजिक न्याय के लिए संकल्पित एनडीए सरकार का जातीय जनगणना कराने का यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। उक्त बातें गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही। कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक है। यह वंचितों को उनका हक दिलाने और सामाजिक-आर्थिक ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कांग्रेस व देश विकास विरोधी लोगों ने लंबे अरसे तक सत्ता में काबिज रहे लेकिन उन्होंने कभी जाति जनगणना नहीं करवाई बल्कि विरोधी दल जाति के नाम पर अपनी सियासी रोटियां सेंकते रहे। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फ़ैसला किया है। कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प पर अडिग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...