छपरा, मई 4 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने का निर्णय सराहनीय व समय की जरूरत है। इससे सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में अधिकार और भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। रविवार को मशरक प्रखंड अंतर्गत भाजपा उत्तरी मंडल में भाजपा मंडल कोर कमेटी में शामिल होने जाने के क्रम में मशरक डाक-बंगला चौक के समीप डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह को भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि जातीय जनगणना से पिछड़े वर्गों को एवं दलित महादलित एवं अन्य समुदायों के जातियों को उनका संवैधानिक हक मिल पायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा जातिय जन गणना कराने के फैसले को लेकर मैं देश के पीएम को ध...