मुरादाबाद, जून 19 -- जातीय जनगणना पर मस्त्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पुनः प्रमाणित की है। यह केवल आंकड़ों का विषय नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, हक, सम्मान और हकदार समाजों के सशक्तिकरण की दिशा में निर्णायक प्रयास है। जातीय जनगणना निषाद, मल्लाह, केवट, बिंद, कश्यप, गोंड, बाथम, धीवर, मांझी, रायकवार जैसे जलाशय आधारित, परंपरागत रूप से वंचित समाजों के लिए हक और हिस्सेदारी की सही तस्वीर सामने लाएगी। अब समाज की वास्तविक संख्या और उसकी राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक हिस्सेदारी भी तय होगी। उन्होंने कहा की गिनती होगी, तभी हक मिलेगा और सही गिनती ही सही हिस्सेदारी की कुंजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...