कानपुर, नवम्बर 16 -- अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग फेडरेशन का राज्य अधिवेशन, वक्ता बोले - समान रूप से नहीं मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कानपुर वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग फेडरेशन की उत्तर प्रदेश शाखा के राज्य अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि जातीय जनगणना अति आवश्यक है ताकि पिछड़ा वर्ग के लोगों की आवश्यकताएं और सुविधाएं पूरी हो सकें। इसके आधार पर पिछड़ा वर्ग आगे बढ़ सकेगा। अभी पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। रतनपुर पनकी स्थित श्री वृन्दावन बैंक्वेट हॉल में आयोजित अधिवेशन में मुख्य वक्ता डॉ. आरपी साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आज भी आनुपातिक हिस्सेदारी के लिए तरस रहा है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा केवल उच्च वर्ग के लोग ही प्राप्त कर रहे हैं। यदि हम सामाजिक न्याय की दिशा में उच्च वर्ग के लोगों में प्रतिस्पर्धा कराना चाहते हैं तो समान गुणवत्तापूर्ण श...