नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- जातीय जनगणना कराने के मोदी सरकार के फैसले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपेक्षित वर्गों को सही पहचान और सरकारी योजनाओं में उनकी उचित भागीदारी दिलाने की दिशा में निर्णायक पहल करार दिया है। वहीं यूपी को दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी केंद्र सरकार के फैसले को सराहा है। मोदी सरकार ने अगली जनगणना के साथ ही जातीय गणना कराने का भी फैसला किया है। विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी लगातार जातीय गणना की मांग कर रही थीं। सपा ने सरकार के फैसले को पीडीए की एकजुटता की जीत बताया है। कांग्रेस की तरफ से अजय राय ने फैसला का स्वागत किया, हालांकि यह भी कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर जब उचित फैसले का लोग इंतजार कर रहे हैं, तब यह फैसला चौंकाता है। सीएम योगी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासिय...