मोतिहारी, नवम्बर 2 -- सिकरहना, निसं। ढाका में धान की फसल पक चुकी है लेकिन मौसम की मार से किसान चिंतित हैं। अभी करीब एक माह पूर्व हुयी बारिश से ढाका प्रखंड के अधिकांश गांवों में बाढ़ से किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूबकर बर्बाद हो चुकी है। मोंथा तूफान के असर ने किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। तूफान के असर से मौसम में ठंडी भी आने लगी है, लेकिन इसके बावजूद ढाका विधानसभा चुनाव का राजनीतिक तापमान परवान पर है। चुनाव के चर्चे से वोटरों में गोलबंदी तेज हो गयी है। चुनाव करीब होने से नेताओं के चुनावी सभाओं का जोर बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। एक दो बड़े नेताओं का दौरा हो चुका है, लेकिन मौसम की बेरुखी से बड़े चुनावी सभा का जनता को इंतजार है। लिहाजा चौक चौराहे पर दुकानों में मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चाएं तेज हुई है। दोपहर के दो बजे हैं। ढ...