भभुआ, अक्टूबर 21 -- (नुक्कड़ पर चुनाव) रामगढ़। चच्चा अब चुनावी जंग क लड़ाकन क चेहरा साफ हो गई। तस्वीर पर जवन धूल पड़ल रहल उहो साफ हो गइल। दुर्गा चौक पर चाय की चुस्की लेकर मुराहू ने कहा तो तपाक से रघुवंश बोले कि बस नाम वापसी हो जाए तो लड़ाकों की गिनती भी एक्यूरेट हो जाए। फिर तो हम बता देंगे कि कौन सीट कौन निकाल रहा है। डिस्को बाबू पूछ बैठे, कइसे बता देंगे? रघुवंश बोले कि हर सीट का समीकरण दिखने लगा है। सीट और प्रत्याशी का नाम लेकर कहा कि उम्मीदवार तगड़ा है और उस सीट पर उसके स्वजातीय काम भर हैं। फलां समुदाय में भी उसकी पैठ है। गठबंधन की केमेस्ट्री का फायदा मिलेगा ही। खुदरा वोट भी बटोरगा। ऐसे में चुनावी घोड़ा रेस में आगे निकल जाएगा। बाकी कत्ल की रात के अंधेरे में 'गिफ्ट लो-वोट दो' के ऑफर को बोनस समझो। दम साधे देर से सुन रहे गबड़ू बोले- इहां सबको दिमा...