नई दिल्ली, मई 2 -- केंद्र की मोदी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा पर कहा कि इसकी मांग उनकी पार्टी लंबे समय से कर रही थी। केंद्र की मोदी सरकार एक-एक कर हमारी मांगों को पूरा कर रही है। अनुप्रिया ने जातीय जनगणना की मांग पूरा होने के बाद अब ओबीसी मंत्रालय बनाने का मामला उठाया है। दावा किया कि मंत्रालय की मांग भी पहले से की जा रही है। भरोसा जताया कि यह मांग भी जल्द पूरी होगी। अपना दल (एस) की संगठन समीक्षा की बैठक का आयोजन शुक्रवार को लखनऊ में किया गया था। इस बैठक को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कांग्रेस और सपा जब सत्ता में थे तो इन्होंने कभी जातीय जनगणना नहीं कराई। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने इसे कराने क...