हमीरपुर, मई 3 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। ब्लॉक स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन सदर विधायक ने शुक्रवार को फीता काटकर करते हुए कहा कि 1931 से देश में जातीय गणना का कार्य रुका हुआ था। प्रधानमंत्री ने इसको शुरू करने की अनुमति देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसका लाभ गरीबों वंचितों को मिलेगा। कस्बे के प्रकाश लाज में ग्रापए के ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। दबे-कुचलों की आवाज उठाकर पत्रकार गरीबों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। यह बहुत ही जोखिम भरा कार्य है। उन्होंने कहा कि आजादी के पूर्व देश में जातीय गणना का मसौदा 1931 में तैयार किया गया था। आजादी के बाद कांग्रेस में इस कार्य को नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री ने जातीय गणना को हरी झंडी देकर दबे कुचले गरीबों वंचितों को हक...