पटना, जून 17 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि जातीय गणना के मुद्दे पर कांग्रेस की राजनीति पूरी तरह से बेपर्द हो चुकी है। इसलिए अब कांग्रेस भ्रम और अफवाह की राजनीति करने लगी है। जातीय गणना की तोता रटन्तु कांग्रेसी मांग के पीछे उसकी मंशा पूरे देश में जातीय उन्माद फैला कर वोट साधने की थी। श्री पांडेय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातीय गणना का निर्णय कर कांग्रेस की उन्मादी राजनीति की मिट्टी पलीद कर दी। मोदी के मास्टर स्ट्रोक के बाद कांग्रेसी रणनीतिकार जातीय गणना को लेकर देश को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं। कांग्रेस की पूरी राजनीति ही अंग्रेजों की 'बांटो और राज करो की नीति से प्रेरित-प्रभावित रही है। कभी देश को उत्तर-दक्षिण में कांग्रेस बांटने की कोशिश करती है तो कभी जाति के आधार पर हिन्दू समाज...