पटना, मार्च 2 -- बिहार बजट पेश होने के पहले राजद ने जातीय गणना के नतीजों के आधार पर आर्थिक न्याय के लिए बजटीय प्रावधान करने की मांग की। रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मांग की कि जातीय गणना के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं उनके आधार पर गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 94 लाख लोगों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा बजट में की जाए। वहीं, उन्होंने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के दौरान किए गए घोषणाओं के अनुसार, माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये देने, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये करने, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने के प्रावधान करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं ...