समस्तीपुर, मई 3 -- समस्तीपुर। राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना का निर्णय पूरे सूबे के लोगों के लिए गर्व की बात है। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति इसको लेकर लोग आभार जता रहे है। साथ ही बिहार से इसकी नींव रखने के लिए सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया जा रहा है। उक्त बातें जिला अतिथि गृह में शुक्रवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अंजूम आरा ने कहीं। संवाददाता सम्मेलन का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष डा. दुर्गेश राय ने जबकि सह संचालन रालोमो जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी ने किया। अंत में हम जिला अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष उत्तरी नीलम सहनी एवं दक्षिणी के शशिधर झा ने संयुक्त रूप किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, जदयू जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, सुबोध कुमार सिंह, सुनिल क...