पटना, मई 2 -- संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जाति आधारित जनगणना के फैसले का श्रेय लेने के लिए राजद और कांग्रेस नेता बेचैन एवं बदहवास दिख रहे हैं। उन्होंने जदयू कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। श्री चौधरी ने कहा कि शुरुआत में वर्ष 2019 एवं 2020 में बिहार विधानसभा में दो बार सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर वर्ष 2021 की जनगणना जातिगत आधार पर कराने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया गया था। उस समय राज्य में एनडीए की सरकार थी। इसके बाद फिर जब विधानसभा का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से इसके लिए मिला, उस समय भी एनडीए की ही सरकार थी। जब जून 2022 में सरकार ने मंत्रिपरिषद् से निर्णय लेकर अधिसूचना जारी की गई, उस समय भी सरकार एनडीए की ही थी, फिर राजद एवं कांग्रेस किस मुंह से श्रेय लेना चाह रहे हैं। श्री च...