जहानाबाद, जून 21 -- अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता एडीएम ब्रजेश कुमार ने किया।कार्यशाला का उद्देश्य अधिनियम की जानकारी को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आमजन तक पहुंचाकर, इसके प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना तथा दलित एवं आदिवासी समुदायों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में एडीएम ब्रजेश कुमार द्वारा अधिनियम की प्रमुख धाराओं जैसे: धारा 3(1)(r) और 3(1)(s): सार्वजनिक स्थल पर जातीय अपमान या गाली-गलौज, धारा 3(1)(w): लैंगिक उ...