सीवान, मई 5 -- सीवान। लोजपा रॉ की बैठक रविवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता मे जातीय अधारित जनगणना कराने की मांग को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए लोजपा रॉ हृदय से अभार प्रकट करता है। केन्द्र सरकार का यह कदम देश के समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव लायेगा। देश के गरीब, शोषित व वंचित अब देश की मुख्य धारा में आगे आयेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान 1977 से देश मे जातीय जनगणना कराने की मांग करते रहे। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान भी हमेशा केन्द्र सरकार पर दबाब बनाते रहे कि देश मे जातीय जनगणना करायी जाए। बैठक में दयानंद पांडेय, शैलैश पर्वत, अवध बिहारी सिंह, मुन्ना मांझी, मनीष सिंह राजपूत, मासूम अली, सुनिल पासवान, शैलेन्द्र पासवान, श्री...