शामली, मई 19 -- क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी महिला ने गांव निवासी एक युवक और उसके भांजे पर घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव हुरमंजपुर निवासी विवाहिता सुमन ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रविवार देर शाम वह अपने घर पर बैठी हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी एक युवक अपने भांजे के साथ शराब पीकर उसके घर में घुस आया और गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि उक्त दोनों युवकों ने पीड़िता को जाति सूचक शब्द भी कहे और विरोध करने पर आरोपियों ने महिला और पीड़िता की सास के साथ मारपीट की। पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...