बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर थानाक्षेत्र के पड़री गांव निवासी हरिश्चंद्र, राजकुमार और प्रदीप के खिलाफ दर्ज स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के पड़री गांव निवासी रामू पुत्र मक्कड़ ने न्यायालय में अर्जी दायर किया था कि गांव के हरिश्चंद्र राजकुमार व प्रदीप ने मुझे जातिसूचक शब्दों से गाली देने के बाद मारा-पीटा गया था। इसके बाद मैं गौर थाने में तहरीर दिया लेकिन वहां पर मेरा सुनवाई नहीं हुआ और न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद एसपी को प्रार्थना-पत्र देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिससे मैं थक-हार के न्यायालय की शरण ली। इसके बाद न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के लिए गौर पुलिस को निर्देशित किया। थानाध्यक्ष प्रभारी परमाशंकर यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा ...