संतकबीरनगर, जून 28 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। इटावा जिले में कथित कथा वाचक को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में सोशल मीडिया पर एक जाति के नाम पर डाली गई पोस्ट को वायरल करने की शिकायत पर धनघटा पुलिस ने थाना क्षेत्र के छपरा मगर्मी गांव के पूर्व प्रधान गयासुद्दीन अहमद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अपनी गलती स्वीकार करते हुए पूर्व प्रधान ने पुलिस के समक्ष लिखित माफीनामा भी दिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस ने शाम को एसडीएम कोर्ट के समक्ष उनका चालान भेज दिया। भाजपा जिला महामंत्री एवं महुली थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी गणेश पांडेय पुत्र हरिनरायन पांडेय ने गुरुवार को भाजपा नेता अरुणेश द्विवेदी, अशोक कुमार यादव उर्फ साधू यादव, नरेन्द्र पांडेय, सभासद राजन पांडेय, मोहन पांडेय, रमेशचन्द्र शुक्ल, मनोज कुमार मिश्र, शिवकुमा...