चाईबासा, जुलाई 31 -- चाईबासा। झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति पश्चिमी सिंहभूम ईकाई का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक दशरथ गागराई, जगत मांझी एवं सुखराम उरांव को जातीय विसंगतियों के निवारण के लिए ज्ञापन सौंपा। मौके पर विधायक जगत मांझी ने कहा कि मानसून सत्र में इस विषय पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखेंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास, जिला सचिव शंकर पान, जिला संरक्षक डॉ. अशोक दास, संगठन सचिव कृपासिंधु पान, जिला उपाध्यक्ष दुर्योधन पान एवं मोहन केशरी, जिला प्रवक्ता मदन दास, संगठन सह सचिव दुर्योधन दाशब्या, नंदन दास, रोहन दास, पंकज कुमार बेंकुड़ा, चक्रधरपुर से शत्रुघन दास, अमित तांती, रवि तांती आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...