बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती। जाति विशेष को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में विभिन्न संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने तहरीर में बताया है कि सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक संगठन से जुड़े व्यक्ति ने एक कमेंट पोस्ट किया है। उक्त प्रोफाइल के बारे में पता करने पर पता चला कि इसका संचालक कप्तानगंज क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति है। इस व्यक्ति ने लिखा कि ब्राह्मण देश के अंदर का सबसे बड़ा आतंकवाद है। उसके इस पोस्ट से संपर्ण ब्राह्मण समाज आहत है और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इस व्यक्ति द्वारा किया गया कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर रवि शुक्ला, सौरभ तिवारी, आकाश प...