महाराजगंज, फरवरी 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार जाति विशेष नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का विकास करर रही है। कहा कि वर्षों से नौतनवा विधानसभा का रोहिन बैराज टूटा पड़ा था। एक दिन पूर्व मीडिया से बातचीत में प्रदेश में माफिया मुक्त पर सवाल करने वाले पूर्व विधायक पर भाजपा नेता ने सवाल उठाया। कहा कि सैकड़ो गांव के हजारों किसानों की फसलें नुकसान हो रही थी, तब पूर्व विधायक कहां सो रहे थे? भाजपा की सरकार ने किसानो की परेशानियों को देखते हुए रोहिन बैराज के लिए 141 करोड़ धन स्वीकृत किया और आज रोहिन बैराज बनकर तैयार होने वाला है। इससे सैकड़ों किसानों को जल्द ही लाभ मिलने लगेगा। कहा कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सेमरहवा गांव में पुल निर्माण को लेकर विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा दिये गए प्...