गंगापार, जनवरी 1 -- कोतवाली क्षेत्र के एक युवक द्वारा एक जाति विशेष के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने से आक्रोशित लोगों ने कोतवाली में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत प्रतापपुर कला गांव के एक युवक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वीडियो में चाकू लहराते हुए उक्त युवक एक समाज पर अभद्र टिप्पणी के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त समाज के रंग बहादुर, सुभाष यादव, राकेश यादव, दिनेश यादव, कृष्ण कुमार, भीम यादव के नेतृत्व में लोगों ने कोतवाली पहुंच प्रभारी निरीक्षक को युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...